झूठी शान की ख़ातिर पिता ने अपने बेटे के साथ बेटी की बेरहमी से की हत्या, शव नदी में फेंका !
बरेली में झूठी शान की ख़ातिर एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी जवान बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसका शव घर से दूर नदी में जाकर फेंक दिया !
पुलिस को लड़की का अज्ञात शव मिला ! जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो सबके होश उड़ गए कि किस प्रकार बाप बेटे ने अपनी बेटी की निर्ममता से हत्या कर शव फेंक दिया ! अब दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है ! क्या है यह पूरा मामला जानते है ! बरेली पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह वही बाप बेटे है जिन्होंने अपनी ही सगी बेटी की बेरहमी से हत्या कर शव फेंक दिया और किसी को कानो कान खबर भी नही ! यही पुलिस को जब लड़की का अज्ञात शव बरामद हुआ तो मामले की जांच शुरू हुई ! जांच के बाद पता चला कि एक भाई और एक पिता ने अपनी बेटी को किस प्रकार बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंक दिया ! दरअसल दिनांक 09-10-18 को थाना देवरनिया छेत्र की नदी में 20 वर्षीय अज्ञात लड़की का शव मिला जिसकी शिनाख्त नही हो पाने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ! कुछ समय पश्चात लड़की की शिनाख्त अंजुम पुत्री बन्ने शाह निवासी मुड़िया हाफिज गंज के रूप में हुई ! पुलिस को जब मामले का संदेश हुआ तो मामले की और गहनता से जांच की गई ! पुलिस जांच में पता चला कि 20 वर्षीय अंजुम पड़ोस के ही लड़के से प्यार करती थी ! घर वाले के समझाने पर भी वह नही मानी तो अंजुम के पिता बन्ने शाह और भाई कासिम अली ने समाज मे झूटी शान की खातिर अंजुम को घर से बहला फुसलाकर कर रात में ले गए और शारदा नदी के समीप पहुच कर पहले उसका गला घोंटा ! उसकी पहचान छुपाने के लिए धारदार हथियार से चेहरा विगाड़ दिया और नदी में शव फेंक कर फरार हो गए ! पुलिस को छत विक्षत शव मिला तो कई पहलुओं पर जांच शुरू की गई लेकिन अंत मे जब मामले का खुलासा हुआ तो उनके पैरों तले भी जमीन खिसक गई ! फिलहाल पुलिस ने भाई और पिता के रिश्तों को शर्मसार करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,वही आरोपियों ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया ।