झाझा जीआरपी ने भारी मात्रा में देशी माशलेदार शराब को किया ज़ब्त
जमुई-झाझा जीआरपी के द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान सोमवार की शाम झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी 18183 अप टाटानगर दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण बोगी से अवैध शराब की बड़ी खेप को जब्त किया गया।जाँच के दौरान लवारिस अवस्था में ट्रेन की बोगी में रखे 4प्लास्टिक के बोरे में झारखंड निर्मित 200ml का 828 पाऊच देशी माशलेदार शराब बरामद किया गया।लेकिन शराब तस्कर पुलिस पकड़ से दूर रहे।
इस संबंध में झाझा के रेल इंटेलिजेंस ऑफिसर पी.के.तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर जाँच अभियान के दौरान अवैध शराब की खेप को बरामद करने में झाझा रेलवे पुलिस को सफलता मिल रही है।उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम जीआरपी के एएसआई उमेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नो.3 पर जब ट्रेन रुकी तो ट्रेन की बोगी में जाँच के दौरान लवारिस अवस्था में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ।जबकि शराब कारोबारी भागने में कामयाब रहा।