जीविका कार्यालय वारिसनगर के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
समस्तीपुर:- जिले के जीविका कार्यालय वारिसनगर के द्वारा समस्तीपुर गोला रोड एक होटल के सभा कक्ष में शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता से संबधित व्यवहार परिवर्तन संचार माड्यूल पर जीविका मित्रों को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात जीविका मित्र स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदी को स्वच्छता एवं शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे । जीविका के श्रवण कुमार (BHNSI)एवं कामिनी कुमारी सामुदायिक समन्वयक ने बताया की प्रखण्ड के कुल 1511 स्वयं सहायता समूह से जुड़े लगभग 24 हज़ार जीविका दीदी और उनके परिवार को स्वच्छता के संदेश सहित शौचालय निर्माण एवं उपयोग के प्रति जीविका सीएम के द्वारा जागरूक किया जाएगा ।
साथ ही सभी ग्राम संगठन में पूरक आहार का अभियान का आयोजन कर बच्चों को कुपोषण से बचाने का प्रभावी प्रयास किया जा रहा है । प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक श्री विक्रमादित्या चौधारी के द्वारा बताया गया की अभी तक 90 समूह तथा 1 ग्राम संगठन खुले में शौच से मुक्त हो चुका है । मास्टर ट्रेनर नौशाद वारसी ने बताया के स्वच्छता संबधि व्यवहार में परिवर्तन लाकर एवं शौचालय का उपयोग करने से 80% बीमारियों से दूर रह सकते हैं। क्षेत्रीय समन्वयक धनंजय कुमार भारती के बताया की 2 अक्तूबर 2018 तक प्रखण्ड के सभी समूह को खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य रखा गया है । गौतम कुमार
मीरा, उषा, सविता, अंजना सिह, रिंकु देवी, पुनिता, कुसुमकला, ब्युटी, निलम, गुलिस्ता, बवली, रामकुमारी, संगिता, रंजना, गीता देवी, सुनिता, रंजु, निशि, निलु, बबिता, इत्यादि सी.एम. ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।