जीता विकास-जीता गुजरात
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. दोनों राज्यों में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो शाम 5 बजे तक गुजरात में भाजपा 72 सीटें जीत चुकी है और 27 पर आगे है, वहीं 65 सीटें जीत चुकी कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि हिमाचल में 19 सीटें जीत चुकी भाजपा 25 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है और 9 पर आगे है. हिमाचल में एक सीट माकपा के खाते में भी गई है.
इन चुनाव परिणामों से गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. पीएम मोदी ने इसे विकास की जीत बताया है. उन्होंने गुजरात की जीत पर ट्वीट किया, ‘जीता विकास, जीता गुजरात. जय जय गरवी गुजरात!’ वहीं हिमाचल में मिली जीत पर पीएम ने ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत.’ एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के परिणाम अच्छे प्रशासन और विकास की राजनीति के लिए मजबूत समर्थन दर्शाते हैं. मैं इन राज्यों में कड़ी मेहनत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं, जिससे ये शानदार जीत हासिल हुई हैं.’ उन्होंने एक ट्वीट में यह भी लिखा, ‘मैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों को उनके स्नेह और भाजपा में भरोसा के लिए नमन करता हूं. मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम इन राज्यों की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और लोगों के लिए काम करते रहेंगे.