जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी ने ‘दी फैशन अवार्ड 2019’ में फैशन और इनोवेशन उत्सव मनाया 

जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी नेदी फैशन अवार्ड 2019′ में फैशन और इनोवेशन उत्सव मनाया 

~वार्षिक फैशन अवार्ड  2019 में 600 छात्रों ने रचनात्मक डिज़ाइन का प्रदर्शन किया

नई दिल्ली, 14-15 जून 2019: देश के विख्यात डिज़ाइन संस्थानों में एक, जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी ने यहाँ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14-15 जून कोदी फैशन अवार्ड 2019 का आयोजन किया। इस वार्षिक फैशन अवार्ड समारोह में इंस्टिट्यूट के 600 छात्रों ने अपने 800 डिज़ाइन किये गए परिधानों का प्रदर्शन किया। इंटीरियर डिज़ाइन (आंतरिक सज्जा ) के छात्रों ने 80 आतंरिक कलाकारी का प्रदर्शन किया। इस वर्ष का थीम (विषय) ‘स्विचथा जो प्रचलित विचारों से हटकर अनदेखे की खोज विषय पर आधारित था। 

भारत के सबसे बड़े डिज़ाइन इवेंट के रूप में माने जाने वाले, दी फैशन अवार्ड्स 2019 के दौरान फैशन और डिज़ाइन उद्योग के नामीगिरामी हस्तियों का सम्मान किया गया।

प्रदर्शन की अवधारणा विशेष तौर पर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए परिधानों में आवाज का सेंसर, और मर रही कला रोगन आर्ट आदि से प्रेरित थी। ‘स्विच’ विषय पर आधारित फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग और टेक्सटाइल डिजाइनिंग आदि केंद्र में रही। इसमें फैशन कलेक्शंस, प्रदर्शन, इंस्टालेशन के साथसाथ 3 डी वाक के माध्यम से छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन फैशन डिजाइनिंग के दिग्गजों के समक्ष किया गया। जानीमानी फैशन डिज़ाइनर रीना ढाका, प्रसिद्ध आर्किटेक्ट सुश्री सोनाली भगवती और श्री मंजीत भुल्लर डिज़ाइन छात्रों के पथप्रदर्शक बने जिन्होंने छात्रों को विभिन्न विचारों पर नवीन डिज़ाइन बनाने के लिए दिशा निर्देशन किया।

जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी की प्रबंध निदेशक रूपल दलाल ने कहा, “इन फैशन अवार्डों का उद्देश्य न सिर्फ फैशन और डिज़ाइन उद्योग जगत के दिग्गजों का सम्मान करना हैं बल्कि भविष्य के फैशन डिज़ाइनरों को भी सम्मानित करना है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ हमारे छात्रों को अपनी नयी रचनाओं को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है और ढेर सारी प्रेरणा भी मिलती है। हमें इस बात का गर्व है कि हमारे छात्रों ने इतने जोश और अनूठे ढंग से अपने कार्यों का प्रदर्शन किया।’

इस उत्सव में जानीमानी फैशन डिज़ाइनर रीना ढाका और रेनू टंडन, सोशलाइट और दी शहनाज हुसैन ग्रुप इन इंडिया की संस्थापक, चेयरपर्सन और एमडी शहनाज हुसैन, एली की संपादक सुप्रिया डेविड और लिविंग ईटीसी एडिटर मृदुला शर्मा उपस्थित थीं जिन्हे जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से अवार्ड दिया गया।

उद्यमी और उभरती प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्थान की ओर से आरसी दलाल मेमोरियल अवार्ड और चंद्रकांत दलाल मेमोरियल अवार्ड भी दिया गया।  यह अवार्ड तन्वी वालिया बरुआ और आशिमा मेहता जो जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी को दिया गया जिसके फलस्वरूप उन्हें 50,000 रूपये की धनराशि प्रदान की गयी ताकि वह अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के विषय में :

जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, जेडी इमेज प्रमोशन लिमिटेड का शैक्षणिक अंग है इसकी स्थापना वर्ष 1988 में की गयी थी। इसका उद्देश्य भविष्य के डिज़ाइनर तैयार करना और ऐसे प्रोफेशनल निकालना था जो डिज़ाइन की दुनिया में कुछ बड़ा करें। पिछले कुछ वर्षों में डिज़ाइन उद्योग ने जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी से कई गुणवत्ता वाले प्रतिभाशाली मानवशक्ति फैशन, इंटीरियर और ज्वेलरी के क्षेत्र में प्रदान किये हैं। इस संस्थान से निकले करीब 30,000 डिज़ाइन प्रोफेशनल दुनिया भर के मशहूर संस्थानों में कार्यरत हैं या इस उद्योग में उद्यमी बनकर बड़ा नाम बन चुके हैं।

I.K Kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: