जदयू नेता ने BDO को दी धमकी-छह घंटे के भीतर 50हजार पहुंचाओ, नहीं तो…?
पटना : बिहार के शेखपुरा जिले से आई बड़ी खबर ,जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने बरबीघा बीडीओ को छह घंटे के भीतर रंगदारी के रुप में पचास हजार रुपये की मांग की गई है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद बीडीओ ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार को उस समय शेखपुरा जिला जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष द्वारा धमकी दी गई जब 21 जुलाई शनिवार की सुबह वह अपनी बीमार पत्नी के साथ ब्लॉक कैंपस के समीप मॉर्निंग वाक कर रहे थे।
बीडीओ ने कहा कि तभी खोजा गाछी गांव निवासी व जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार पिता विजय सिंह अपने दो साथियों शिवजी पिता मारकंडेय सिंह गांव कुटाउठ एवं किशोर कुमार अपनी मारुति सुजुकी कार से पहुंचे और मुझे चारों तरफ से धेरते हुए पत्नी से अलग हो जाने को कहा।
फिर उनलोगों ने मेरे साथ अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि मेरे और मेरे आदमी का काम करो, तुम कहां -कहां मीटिंग करते हो इसके बारे में हमको पता रहता है। इसके बाद मुझसे 50000 रुपये बतौर रंगदारी की मांग की गई ।
इस संबंध में बीडीओ पंकज कुमार द्वारा बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और इसका प्रतिलिपि डीएम-एसपी, एसडीओ ,डीएसपी ,डीडीसी को भी दिए गया है। मौके पर बरबीघा थाना पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है ।
राजेश कुमार के साथ सोनू मिश्रा की रिपोर्ट ,पटना (बिहार)