जायरीन के लिए मुफ्त ई रिक्शा की व्यवस्था, इस्लामिया में देखी व्यवस्था !
इस बार सौ साला उर्स ए रज़वी में आने वाले जायरीन के लिए समाजसेवी ज़हीर अहमद ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से उर्स स्थल इस्लामिया कॉलेज तक मुफ्त ई रिक्शा की व्यवस्था की है।
ये बात आज सिविल लाइन्स स्थित अपने निवास पर उर्स के सम्बंध में हुई बैठक में ज़हीर अहमद ने सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) को बताई। शहर भर में दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती में बैठकों का दौर जारी है। आज आज़म नगर में अमन रज़ा, रहपुरा चौधरी में अजमल रज़ा, समी रज़ा व रेलवे जंक्शन के पास मुस्तुफा नगर में शरीफ मियां, नसीर अहमद के निवास पर बैठक हुई। जिसमें शायर मुस्तफ़ा अजहरी, मुर्तज़ा अजहरी, आसिम नूरी ने नातिया कलाम पेश किए। मौलाना ज़िकरुल्लाह मक्की व मौलाना बशीर क़ादरी का खिताब हुआ। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान मियां के निर्देश पर टीटीएस के पदाधिकारियों ने उर्स स्थल इसलामिया स्कूल के दौरा किया। यहाँ वुज़ू खाना, स्टेज, बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था देखी। यहाँ वालिंटियर ने नगर निगम द्वारा लगी टीम से जल्द से जल्द काम निपटाने को कहा। बिहारीपुर व आसपास जगह जगह गड्ढे भरवाने व साफ सफाई कारण की मांग की। उर्स में लगने वाली प्रदर्शनी की जगह तय की गई। इस बार सौ साला उर्स के मद्देनजर स्टेज भी बड़ा व मज़बूत बनाया जाएगा। टीम में दरगाह से हाजी जावेद खान, नासिर कुरैशी, परवेज़ नूरी, महानगर अदनान रज़ा खान, शाहिद नूरी, औरंगज़ेब नूरी, मंज़ूर खान, नावेद रज़ा, यूनुस साबरी, जुनैद खान, शबाब खान, आसिफ नूरी, आसिफ रज़ा, ताहिर अल्वी, सय्यद एजाज़, सय्यद माज़िद, मुजाहिद बेग, आलेनबी,अशमीर, काशिफ सुब्हानी, तनवीर, नदीम रज़ा, ज़ोहेब रज़ा, सय्यद जुनैद आदि लोग शामिल रहे।
नासिर कुरैशी दरगाह आला हज़रत।