फिल्म ’83 में यशपाल शर्मा के किरदार में नज़र आएंगे जतिन सरना
मुंबई : बहुप्रतीक्षित सेक्रेड गेम्स में अपने वन-लाइनर्स के साथ जतिन सरना का किरदार बंटी एक घरेलू नाम बन गया था लेकिन अब जतिन को इमेज ब्रेक का मौका मिल रहा है। अब जतिन बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ’83 में यशपाल शर्मा की भूमिका में नज़र आएंगे।
कबीर खान द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। जतिन सरना कहते हैं कि ईमानदारी से बोलूं तो मैं न्यूयॉर्क और अन्य फिल्मों के बाद से ही उनका प्रशंसक रहा हूं, जो उन्होंने की है। अपनी फिल्मों के जरिये उन्होंने जिस तरह की संवेदनशीलता और मनोरंजन पेश किया है, वह देख कर उनके साथ काम करने की मेरी इच्छा हमेशा बढ़ती गयी है।
एक साल पहले एक छोटा सा वाकय हुआ था। मैं अपने दोस्त के साथ एक ऑटो में जा रहा था और तब कबीर खान अपनी कार में बैठकर वही से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने हमें देखा और मैंने भी, और मैंने हाय के इशारे के रूप में अपना हाथ लहराया और उन्होंने इस पर जवाब दिया तब मेरे दोस्त ने कहा कि क्या वह तुम्हें जानते है। मैंने कहा कि नहीं लेकिन हाँ एक दिन मैं शायद उनके साथ काम करूँगा… और हम हँसने लगे.. और आज वह दिन आ गया है। मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ काम करने का यह अवसर मिला है और वह भी ऐसे विषय पर, जो बहुत बड़ा और हर भारतीय के करीब है। साथ ही क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार और एक क्रिकेटर बनने का सपना भी इस फ़िल्म के जरिये पूरा होने जा रहा है।