जश्न ए आज़ादी की पूर्व संध्या पर समाज सेवा मंच ने बांटी मिठाई और झंडे !
जश्न ए आज़ादी की पूर्व संध्या पर समाज सेवा मंच की जानिब से पूर्व घोषित एक जश्न एवं झंडा वितरण का कार्यक्रम अध्यक्ष नदीम शमसी की अध्यक्षता में अय्यूब ख़ान चौराहा पर धूमधाम से मनाया गया !
कार्यक्रम में नदीम शमसी ने बताया कि आज भारत की जो उम्दा तस्वीर उभर कर आई है पाकिस्तान उससे बौखला गया है और आज वह काला दिवस मना रहा है ! ऐसे में हम हिंदुस्तानी अपने देश के जश्न और खुशी के लिए आज मंच के तमाम पदाधिकारियों ने इकट्ठे होकर शहरवासियों को झंडा वितरित किया है और मिठाई बाटी है व मिठाई खिलाई हैं और खुशी का इज़हार किया है ! इस मौके पर नदीम शमसी, राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, महेश पंडित, शादाब नियाज, गुड्डू ठाकुर, अखिलेश पाठक, फराज शम्सी, शहज़ाद हिमायू ,मिलन शर्मा ,अतीश निज़ामी आदि उपस्थित रहे !