जापानी बुखार का सर्वे करने गई आशा के साथ हुई मारपीट
बरेली : फरीदपुर उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद बरेली के विकासखंड फरीदपुर के गांव केसरपुर की आशा खिलौना देवी 30 मार्च को गांव में जापानी बुखार का सर्वे कर रही थी सर्वे के दौरान जब घरों पर नंबर डाले जा रहे थे उसी दौरान गांव के ही अनूप, भूरे और रंजीत के घर के बाहर नम्बर डालने का विरोध करते हुय गाली गलोज करने लगे और बाल पकड़कर आशा को जमीन पर गिरा लिया मारपीट भी की। खिलौना देवी ने इस मामले की शिकायत 31 मार्च को चिकित्सा अधीक्षक फरीदपुर डॉ वाजिद अली से कि थी जिसमे जाँच के आधार पर घटना सही पाई गई डॉक्टर वाजिद अली ने बताया मामले की जांच कर उप जिला अधिकारी सहित कोतवाल फरीदपुर को रिपोर्ट भेज दी गई है आशा का कहना है कि घटना के दौरान सो नंबर को फोन करा था टीम भी पहुंची थी लेकिन वह समझौते का दबाव बनाने लगी इस तरीके से यदि हम लोगों के साथ मारपीट होगी तो हम कैसे कार्य करेंगे इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।