जनता माँग रही हिसाब – मोदी जी जवाब दो – कांग्रेसियो ने दिया ज्ञापन !
ज़िला , महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महा सचिव अजय शुक्ला,ज़िला अध्यक्ष रामदेव पांडे और महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियां के नेतृव में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया !
मांग की भारत के प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवादी , वित्त पोषण की सम्भावनाओं , काला धन एवं फर्जी मुद्रा को खत्म करने के लिये 08 नवम्बर 2016 की रात 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के तुगलकी फरमान से आमजन तथा सूक्ष्म , लघु , मध्यम कटीर एवं छोटे सेक्टर के उद्योग तथा दैनिक मजदूरी करने वालो की रोजी – रोटी । छीनने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री जी से निम्नांकित प्रश्नों के जवाब देने के महामहिम राष्ट्रपति जी , भारत द्वारा : ज़िलाधिकारी जी , बरेली ( उत्तर प्रदेश ) विषयः – भारत के प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवादी , वित्त पोधण की सम्भावनाओं , काला धन एवं फर्जी मुद्रा को खत्म करने के लिये 08 नवम्बर 2016 की रात 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के तुगलकी फरमान से आमजन तथा सूक्ष्म , लघु , मध्यम कटीर एवं छोटे सेक्टर के सद्योग तथा दैनिक मजदूरी करने वालो की रोजी – रोटी । छीनने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री जी से निम्नांकित प्रश्नों के जवाब देने के सम्बन्ध में । । जनता माँग रही हिसाब – मोदी जी जवाब दो ! मोदी जी जवाब दो । । महामहिम जी , में । । जनता माँग र हिसाब – मोदी जी जवाब दो ! मोदी जी जवाब दो ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर , एसीएम १ को ज्ञापन दिया और मांग की प्रधान मंत्री कॉग्रेस के सवालों के जवाब दें।ज्ञापन देने वालों में हाजी नजमुल इस्लाम, दीपक वाल्मीकि,अवनीश बख्शी,मोहसिन राजा,सुचित्रा सिंह,कमलेश ठाकुर,घनश्याम सागर,आदि कॉग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।