जनसेवा टीम ट्रस्ट ने विश्व गोरैया दिवस के लोगों से अपील की,
बरेली ( अमरजीत सिंह )- जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है,परिंदो की भूख प्यास बुझाने के लिये सभी लोगो को अपनी अपनी छतों पर मिट्टी कुंडे प्यालियों में दाना पानी रखें
ताकि परिंदो का सहयोग व सहायता हो सकें,गोरैया यानी घरेलू चिडिय़ा है जो आज बहुत मुश्किल से देखने को मिलती है,बचपन मे हम सब गोरैया की चहचाहट से सुबह सुबह जाग कर उठते थे पर आज वो आवाज़ सुनने को नही मिल रही है,हरे भरे पेड़ काटे जा रहे है जंगल भी कम होते जा रहे है,शहरी क्षेत्रों के घरों में घोंसला नहीं बना रही हैं।बढ़ते प्रदूषण के कारण यह पक्षी बेहद खामोशी के साथ विदा हो रहा है।इन सबको रोकने हम सबको प्रयास करने की आवश्यकता है।इस मौके पर मोहम्मद शादाब,डॉ सीताराम राजपूत, वसी अहमद,हाजी साकिब रज़ा खान,अजय गाबा,निक्की वर्मा,सलमान शम्सी आदि ने लोगों से अपील की के अपने अपने घरों की छतों पर गोरैया,बेज़ुबान परिंदो के लिये दाना पानी का इंतेज़ाम ज़रूर करें ये बहुत ही सवाब का कार्य है।