जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
बहराइच।हुजूरपुर विकासखंड के रमवापुर मे जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष देवानंद सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।
जिलाध्यक्ष ने उद्घाटन के अवसर पर कहा वर्तमान सरकार सत्ता के नशे में चूर है,जहां जनता को न्याय नहीं मिल रहा है। सरकार सिर्फ वर्ग विशेष को निशाना बनाकर अपना वोट साधने का काम कर रही है।इस सरकार को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है।आम जनता इस सरकार में ज्यादा दुखी हुई है। महंगाई अपने चरम पर है,कानून व्यवस्था पर इस सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।सत्ताधारी पार्टी की नाकामियों को आम जनता के सामने लाकर इस को बेनकाब करेंगे।नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने जनता को विश्वास दिलाया और कहा जिलाध्यक्ष ने जो उन पर विश्वास जताया है और उनको बहराइच विधानसभा की कमान सौंपी है उसके वह आभारी हैं।वह कभी भी आम आदमी को निराश नहीं होने देंगे,वह सदैव आम आदमी के साथ हैं,उन्होंने कहा जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) आम जनता की आवाज बनेगी।जहां आम आदमी जीने की जद्दोजहद में मरा जा रहा है, वही किसान,गरीब,मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं । हमारी पार्टी गरीबो की पार्टी है ।
मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष देवानंद सिंह रहे । इस दौरान पार्टी के प्रधान महासचिव तेज प्रताप सिंह, श्रावस्ती जिला अध्यक्ष अजय सिंह,जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हजरत अंसारी, पार्टी के मुख्य सचेतक राजन सिंह, अंकित सिंह राठौड़ , दिनेश कुमार सिंह ,आनंद प्रताप सिंह, सोनू ,दिनेश प्रताप सिंह आशीष कुमार सिंह, फुलज़ार क़ुरैशी ,रिज़वान अहमद,सुफियान सिद्दिक़ी ,राहुल सिंह ,दीपक साहनी , विवेक सिंह पार्टी के प्रमुख समर्थक एवं सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !