कोरोना कॉल में जानकीपुरम कम्युनिटी किचन का समापन
कोरोना संकट काल में जानकीपुरम कम्युनिटी किचन में निरंतर ४० दिनों तक भंडारे का आयोजन किया गया
जिसमे पृतिदिन ५००जरूरतमन्द लोगों को बैठाकर भोजन कराया गया .कल दिनांक ७/६/२०२० को कम्युनिटी किचन का समापन किया गया ….जरूरतमंदो को बैठकर खिलाने का प्रयास समस्त टीम के द्वारा किया गया …आप सबका परिश्रम देखते बनता था आप सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना मेरे लिया खुद का सम्मान करने जैसा था ….सभी ने संकल्प लिया की ईश्वर न करे लेकिन अगर कोरोना जैसी आपदा देश समाज में आती है तो हम सब इसी तरह एकजुट होकर मुकब्ले के लिए तैयार रहेंगे ……कोरोना हारेगा देश जीतेगा …..दीपक मिश्रा उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ महानगर ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ