’48 कोस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी जैनिफर शर्मा

कई पंजाबी अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अभिनय का डंका बजाया है।

इन दिनों वैसे भी मायानगरी में पंजाबी की बल्ले बल्ले है। पंजाबी कलाकारों ने वास्तव में स्वपन नगरी में आकर सपनों को हकीकत में बदला है। अब उसी सपने को हकीकत में सामने ला रही है जैनिफर शर्मा जिन्होंने अपने पंजाबी एलबम जुदाईयां से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमा दी है। जैनिफर अब तक करीब 100 म्यूज़िक वीडियोज़ कर चुकी हैं। फैशन शोज़ में भी जैनिफर अपना जलवा दिखाती रही हैं। अब बारी है अभिनय के जरिए अपना हुनर दिखाने की।

बॉलीवुड में जैनिफर की शुरूआत फिल्म डर्टी लव स्टोरी से हो रही है। विद्या बालन अगर डर्टी पिक्चर कर सकती हैं, तो जैनिफर भी परदे पर लव स्टोरी की डर्टी पिक्चर दिखाने वाली हैं, जो दर्शकों के सामने डर्टी लव स्टोरी के नाम से आएगी। फिल्म के नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार काफी बोल्ड होगा। इस संदर्भ में जैनिफर कहती हैं कि लोग बोल्डनेस को गलत अर्थ में लेते हैं। एक कलाकार को अच्छे सब्जेक्ट पर अभिनय करना है, जिसके लिए बोल्डनेस कोई मायने नहीं रखती।

जैनिफर पैरेंट्स को यह मैसेज भी देना चाहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री गलत नहीं है, बस सोचने का नजरिया गलत है। बच्चों को सपोर्ट करना बेहद जरूरी है। अगर जी-जान से कोशिश की जाए, तो सपनों को हकीकत में बदलना मुश्किल नहीं। अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर जैनिफर कहती हैं कि वह यश बाबू एंटरटेंमेंट बैनर व निर्माता निर्देशक राजिंदर वर्मा की फिल्म 48 कोस भी कर रही हैं।

—अनिल बेदाग—