जानें क्यों आत्महत्या की PCS अधिकारी ने
खबरों के अनुसार चेहरे के मुहासों से परेशान एक पीसीएस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है और अपने पीछे जो उसने सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें लिखा है कि मैं खूबसूरत नहीं दिखती इसलिए जान दे रही हूं। मृतका की पहचान 26 वर्षीय जूही के रूप में हुई है। खबरों के अनुसार मामला उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार इलाके का है। जानकारी के अनुसार जूही उत्तराखंड की रहने वाली थी और पिछले तीन साल से गांधी विहार में रहकर यूपीएसीई की तैयारी कर रही थी। इस दौरान उसने एमपीपीएसी और उत्तराखंड की एसीआईओ परीक्षा भी पास कर ली थी।पुलिस के अनुसार जूही शादीशुदा थी और उसके पति उत्तराखंड में रहते थे। दोनों में अक्सर साथ रहने को लेकर झगड़ा भी होता था। इस दौरान जूही का पति उसे खूबसूरत नहीं होने का ताना देता था। जूही ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं आईएएस बनना चाहती थी लेकिन अब टूट गई हूं।उसने 31 दिसंबर को सहेलियों के साथ नया साल मनाया और रात में आत्महत्या कर ली। सुबह जब सहेलियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो जूही का शव पंखे से लटका दिखा।