जाने क्या बोलीं-‘गोरी मेम’ शिल्पा के लिए
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 विवादों में रहा। शो की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और हिना खान अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते नजर आईं। दोनों के बीच होने वाली नोंकझोंक ने दर्शकों को एंटरटेन भी किया।
शिल्पा को उनके फैंस की ओर से मिल रहे सपोर्ट और वोट्स को देखते हुए उन्हें शो के विजेता के रुप में भी देखा जा रहा है। लेकिन इसी बीच कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि अनीता भाभी यानी कि सौम्या टंडन ने शिल्पा पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि मेरे और उनके बीच हमेशा प्रोफेशनल रिलेशन रहे हैं. लेकिन इस शो के जरिए लोग उनके बारे में पर्सनली जान सकते हैं. वो असल जिंदगी में कैसी हैं.
बता दे की शिल्पा के दो साल पहले शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो के को प्रोड्यूसर संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने इस मामले में सौम्या का नाम भी खींचा था.
इस कॉन्ट्रोवर्सी पर सौम्या का कहना है कि मुझे एक बात समझ नहीं आती कि शो छोड़ने के लंबे समय बाद भी शिल्पा इन सारी बातों पर क्यों बहस करती रहती हैं. सबसे हंसी की बात तो ये हैं कि इन सब मामलों में वो मेरा नाम भी लेती हैं.
जब सौम्या से सवाल किया गया कि क्या वे बिग बॉस शो का हिस्सा बनना चाहती हैं तो उन्होंने कहा ,”मैं शो के निर्माता मुझे मार देंगे क्योंकि मैं उन्हें कुछ भी कंट्रोवर्सी कंटेंट नहीं दे पाऊंगी, क्योंकि मैं लड़ाई-झगड़ा नहीं कर सकती।”