जन सेवा सहायक पार्टी ने लोक सभा के प्रभारियों की घोषणा की
बरेली जन सेवा सहायक पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष ओ पी सिंह ने मिशन 2019 के लिया लोक सभा चुनाब के लिए लोक सभा के प्रभारियों की घोषणा की और लोक सभा के प्रतियाशियो की सूची जारी की फर्रुखाबाद से फौजी दलबीर सिंह अलीगढ़ से रामाकांत भारद्वाज मैनपुरी से कुलदीप पांडे एटा से बिजेंद्र सिंह यादव बदायूं से चरण सिंह यादव आंवला से दीनानाथ राजपूत संभल से मोहम्मद फारुख अहमद उन्नाव से संतोष कुमार गुप्ता रामपुर से मकदूम को प्रत्याशी बनाया है|