जमुई का नाबालिग बच्चा कोलकाता से हुआ गायब
घूमने के लिए अपने बड़े भाई के पास कोलकाता गया था बच्चा
19 दिसम्बर को चूल कटाने को कह कर घर से निकला था बच्चा
जमुई:-कोलकाता अपने बड़े भाई के पास घूमने गया एक नाबालिग बच्चा खैरा थाना के मंझियानी गांव निवासी मो.कलाम अंसारी के 10 वर्षीय पुत्र मो.बादल अंसारी गायब हो गया।जिसका दो दिनों से कुछ पता नहीं चल सका है।बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व मो.बादल अंसारी अपने परिजन के साथ कोलकाता के तापसिया इलाके में रह रहे बड़े भाई के पास घूमने गया था।19 दिसम्बर की सुबह बादल अपने बड़े भाई को चूल कटवाने की बात कह कर घर से निकला था लेकिन काफी देर के बाद भी जब बच्चा घर वापस नहीं आया तो परिजन खोजबीन करने लगे अपने सभी रिश्तेदार के यहां भी बच्चों का पता चलाया गया लेकिन बच्चे का पता कहीं भी नहीं चल सका।उसके बाद शुक्रवार को परिजन द्वारा स्थानिए थाना में बच्चे के गायब होने का मामला दर्ज कराया गया है।इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बच्चे की छानबीन में जुट गई है।