जम्मू और कश्मीर – सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आंतकियों को किया ढेर ।
जम्मू और कश्मीर का अंनतनाग जिला सोमवार सुबह अचानक गोलियों की तड़तडाहट से गूंज उठा । गोलियों की तड़तडाहट की वजह सेना और अांतकियों के बीच जारी मुठभेड़ की थी । इस मुठभेड़ में अब तक सेना ने 3 अांतकियों को मार गिराया है । पुलिस के अनुसार एक पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और घटना की जांच शुरू हो गई थी। पुलिस ने कहा, ‘‘ सुरक्षाबलों को जान- माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।’’
सेना के एक अधिकारी के मुताबिक इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद रविवार देर रात सेना ने अनंतनाग जिले के हकुरा इलाके में आतंकवाद विरोधी एक अभियान को शुरू किया था, इसके आगे उन्होंने बताया कि अांतकियों की सुरक्षा बलों के साथ सुबह से पहले शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनका नाता किस संगठन से है यह तत्काल पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दें कि 11 मार्च को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने CRPF की एक चौकी पर एक हथ गोला फेंका था। जिसके बाद कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ कुलगाम में( दमहाल हांजीपुरा में) संभवत: आतंकवादियों ने CRPF की18 वीं बटालियन की सुरक्षा चौकी परहथ गोला फेंका।’’