Jammu news : कोविड के चलते लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल उधमपुर जम्मू में बाटे मास्क ऑफ फ्रूट्स
लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल के मैनेजर फादर यीशुदीप ने बताया कोविड के चलते जिस तरह एक गाड़ी को सजाकर पूरे शहर में उस पर सारी गाइडलाइंस लिखकर शहर में घुमाया
और उसमें मास्क और फ्रूट्स रखकर वहां के लोगों को जागरूक कर 600 मास्क बांटे गए और उन सभी के लिए दुआ प्रार्थना की गई साथ ही साथ वहां के सुपरिटेंडेंट डॉ संजय रैना जी ने भी इस में अपना पूरा सहयोग देते हुए डिस्टिक हॉस्पिटल में एडमिट सभी मरीजों को फ्रूट बांटे और कोविड से किस तरह से अपना बचाव करें यह संदेश सभी में दीया जैसा कि इस फाद यीशुदीप ने बताया कि उन्होंने हर एक व्यक्ति से अपील की है कि बार-बार अपने हाथों को धोते रहें मास्क लगाएं सैनिटाइजिंग का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य ध्यान रखें और उन्होंने अपने घरों की साफ-सफाई के लिए भी इस पर जोर देते हुए कहा कि अगर हम सब कुछ साफ रखेंगे तो वायरस से हम बच सकते हैं
बरेली से वरिष्ठ पत्रकार नीरज सिंह के साथ संगीता सिंह की ख़ास रिपोर्ट !