जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिज्बुल के दो आतंकियों को किया ढेर

jammu-atanki-new

पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में आंतकी हमले में जहां आतंकियो से मुठभेड़ में देश के 5 सुरक्षाबल शहीद हो गए थे, तो वहीं शनिवार की सुबह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षबलों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। बताया जा रहा है कि ये आतंकी हिज्बुल ग्रुप के हैं।

पुलिस ने बताया, ‘आतंकियों की मौजूदगी का पता चलते ही राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ व राज्य पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सुरक्षा जवानों ने शुक्रवार शाम शिष्टाराम गांव को घेर लिया। सुरक्षा घेरा सख्त होने के कारण आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद सेना के जवानों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी।

कश्मीर घाटी में सक्रिय पुराने आतंकियों में एक हैदर को उसके अंगरक्षक आसिफ संग सुरक्षाबलों ने डुरु-अनंतनाग में शुक्रवार की देर रात गए हुई मुठभेड़ में मार गिराया। अलबत्ता, पुलिस ने मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं की है। मुठभेड़ के दौरान लश्कर कमांडर शकूर व एक अन्य आतंकी बच निकलने में कामयाब रहे हैं।

24_03_2018-anantnag-new

इस बीच,आतंकी की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त तनाव को देखते हुए प्रशासन ने बनिहाल-श्रीनगर रेल सेवा को स्थगित कर दिया है। श्रीनगर से जम्मू की तरफ या जम्मू से श्रीनगर की तरफ आने -जाने वाले सैन्यकाफिलों को भी एहतियातन रोका गया है। अफवाहों पर काबू पाने के लिए दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है या फिर उनकी गति को पूरी तरह सीमित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बीती रात करीब साढे नौ बजे सुरक्षाबलों ने डुरु अनंतनाग के शिसतरगाम गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। जवानों ने गांव की घेराबंदी करते हुए जैसे ही संदिग्ध मकानों की तलाशी शुरु की, एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। जवानों ने भी तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरु हो गई जो रात साढ़े ग्यारह बजे तक जारी रही।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि आधी रात के बाद आतंकियों की तरफ से गोलीबारी पूरी तरह बंद हो गई थी। आज सुबह सूरज की पहली किरण के साथ सुरक्षाबलों ने जब आतंक ठिकाने की तरफ बडऩे का प्रयास किया तो आतंकियों की तरफ से दोबारा फायरिंग हुई। जवानों ने भी जवाबी फायर किया।यह गोलीबारी करीब पांच से सात मिनट तक जारी रही।

Indian_Army_kills_2_terrori

आतंकियों की तरफ से गोलीबारी पूरी तरह बंद होने के बाद जब मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली गई तो गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव मिले।

राज्य पुलिस महानिदेशक डा एसपी वैद ने डुरु मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टिï करते हुए बताया कि उनकी पहचान का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकियों की स्थानीय लोगों से पहचान कराने पर पता चला है कि एक आतंकी स्थानीय ही है। उसका नाम आसिफ है और वह वेरीनाग का रहने वाला था। वह हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर अशरफ मौलवी का अंगरक्षक था।

दूसरा आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर ए ताईबा का आंतकी हैदर भाई हो सकता है। पुलिस के अनुसार, अशरफ व शकूर बच निकले हैं। डुरु व उसके आस पास के इलाकों में आतंंकी समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झढ़पें भी शुरु हो गई हैं। इस बीच,पूरे अनंतनाग में सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: