उमर अब्दुल्ला बोले जम्मू-कश्मीर में जल्द ही चुनाव कराये जाये
जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाए जाने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज मांग की कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा को तुरंत भंग किया जाए और राज्य में फिर से चुनाव करवाए जाएं. बीजेपी ने राज्य में पीडीपी के साथ तीन साल पुराने सत्तारूढ़ गठबंधन से समर्थन वापस ले लिया था.
उमर ने ट्वीट किया, ‘‘ जम्मू-कश्मीर विधानसभा को तुरंत भंग किया जाए और जल्द से जल्द जब भी उचित हो नए सिरे से चुनाए कराए जाएं. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने यह माना है कि बीजेपी पर विश्वास नहीं किया जा सकता कि सरकार बनाने के लिए वह खरीद-फरोख्त नहीं करेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के फैसले के बारे में कोई सूचना नहीं थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर ने ट्वीट किया, अगर यह खबर सच है और गृह मंत्री बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के टूटने के बारे में नहीं जानते थे तो बीजेपी के इस फैसले से मुझे और मेरे सहयोगियों को जो हैरानी हुई है, उसमें कोई बड़ी बात नहीं है.|