जलाये गये भाजपा के झंडे , केशव प्रसाद मौर्या के पोस्टर पर लाते मारी, गालिया दी
भाजपा के झंडे जलाते हुए , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पोस्टरों को लाते मारते हुए , डिप्टी सीएम को गालिया देते हुए , भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगते हुए आप सोच रहे होंगे ये लोग कौन है | दरअसल ये सभी भाजपाई है | और इनका गुस्सा इसलिए भाजपा पर फोट रहा है क्योंकि नगर पालिका नबाबगंज में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है | यहाँ से बसपा की शहला ताहिर को जीत मिली है | भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर के भाई नीरेंद्र सिंह की पत्नी नबगंज से पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ी थी लकिन उन्हें हर का सामना करना पड़ा | जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया की पुलिस-प्रशासन की मिली भगत से शहला ताहिर जीती और उन्हें हार का सामना करना पड़ा | रविंद्र सिंह ने री काउंटिंग की मांग की लेकिन एसडीएम ने मन कर दिया | जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने एसडीएम के साथ हाथापाई की और विवाद बढ़ता देख एसडीएम ने पुलिस के बीच जाकर अपने आपको बचाया | बीती रात भजपा की हार के बाद जिला अध्यक्ष और उनके समर्थको का गुस्सा भड़क उठा और अपनी हार के लिए उन्होंने पुलिस-प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक केसर सिंह को जिम्मेदार माना| इतना ही नहीं जिला अध्यक्ष का आरोप है की उन्हें पार्टी के किसी नेता की सपोर्ट नहीं मिली जिस वजह से उन्होंने आत्मदाह तक की धमकी दे और चुनाव वाले दिन फूट-फूट कर रोये |