PM-MODI द्वारा राष्ट्र की ओर से बाबा काशीनाथ जी का जलाभिषेक
आज काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण व ’दिव्य काशी भव्य काशी’ के राष्ट्र के स्वप्न के पूर्ण होने पर PM-MODI द्वारा राष्ट्र की ओर से बाबा काशीनाथ जी का जलाभिषेक करने पर प्रदेश के शिवालयों में भी कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक किया ।
इसी क्रम में-Bareilly-बड़ा बाग मंदिर-गांधीपुरम के शिवालय पर भक्तों ने पूजा-अर्चना, इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व कार्यक्रम के प्रवक्ता सौरभ जैन ने कहा कि इतिहास के स्वर्णिम युग व काशी की दिव्यता व भव्यता की पुनरावृत्ति होने के हम सब देशवासी साक्षी बन रहे हैं, ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है, उन्होंने देश के नागरिकों से आह्वान किया कि आओ हम सब धार्मिक बंधनों को तोड़कर, एकता के सूत्र में बंधकर इस हर्षित पल के सहभागी बने और पुनः भारत वर्ष के गौरव को विश्व पटल पर स्थापित करें। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने केंद्र व राज्य सरकार, विशेषकर मोदी जी व योगी जी का इस प्रकार से संस्कृति की पुनर्स्थापना किए जाने हेतु कोटि कोटि आभार प्रकट किया। अंत में सभी ने भोले बाबा का जयकारा लगाकर मंदिर को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री मोहन भट्ट, सेक्टर संयोजक जगत राम वर्मा, बूथ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी, शोभित सक्सेना, वीरेंद्र गुप्ता, एस.के. जैन, गौरांग गौरव, मानव सक्सेना, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा, प्रकाश सक्सेना, पं.नागेश, मोहित, संदीप अग्रवाल आदि के साथ आमजन की भी भागीदारी रही।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !