जैकलीन के साथ नहीं करना चाहती काम तापसी पन्नू
साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड में नाम बनाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने खुलासा किया है कि वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहती.
बता दें, जैकलीन और तापसी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘जुड़वा 2’ में एक साथ नजर आईं थी. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में नजर आए थे और उन्होंने डबल रोल निभाया था और तापीस और जैकलीन दोनों ही उनके साथ महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आईं थीं.
पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान जब तापसी से पूछा गया कि बॉलिवुड में किस ऐक्ट्रेस के साथ काम नहीं करना चाहती हैं, तो तापसी ने जैकलिन का नाम लेकर सबको चौंका दिया।
तापसी ने कहा, ‘हम दोनों ऐक्ट्रेस साथ काम कर चुकी हैं, तो अभी मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती।’हालांकि इसी के साथ तापसी ने जैकलिन की परफेक्ट बॉडी शेप की तारीफ भी की। तापसी ने स्वीकार किया कि उन्हें जैकलीन की परफेक्ट बॉडी से थोड़ी तो जलन होती है।
‘जुड़वा 2’ के दौरान इन दोनों कलाकारों के बीच कोल्ड वॉर की खबरें भी आई थीं, मगर बाद में दोनों ऐक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान अपने मस्ती भरे विडियोज पोस्ट करके इस तरह की खबरों को महज अफवाह साबित किया।
बकौल तापसी, ये ‘अफवाहें तब आई थीं जब हम दोनों कलाकारों ने शूटिंग शुरू ही नहीं की थी। तब तापसी ने कहा था, ‘मुझे जैकलिन की एनर्जी पसंद है। उनकी सोच पॉजिटिव है और मैंने उनसे सीखा कि कैसे हर परिस्थिति में मुस्कुराना है।’