जब मौत की धमकी पर शाहरुख आए घर से बाहर
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का 2 नवंबर यानी आज बर्थडे है। किंग खान के देश-विदेश में करोड़ों फॉलोवर्स हैं। हम आपको किंग खान के उस फैन के बारे में बताने जा रहे है, जो उठते-बैठते बस शाहरुख के नाम की ही माला जपते हैं। इनसे मिलने के लिए शाहरुख को खुद मजबूर होकर घर से बाहर आना पड़ा था। आखिर ऐसा क्या हुआ ?
लखनऊ के अलीगंज के रहने वाले विशाल खुद को शाहरुख का नंबर वन फैन बताते हैं। इन्होंने अपना नाम बदलकर विशाहरुख रख लिया है। यही नहीं, बीवी, बच्चों, घर की एसेसरीज और कार तक को शाहरुख से लिंक कर दिया है। विशाहरुख बताते हैं, ”शादी के बाद मैं 1996 में पत्नी के साथ शाहरुख के पोस्टर से सजी गाड़ी से मुंबई गया। मन्नत के बाहर मौजूद गार्ड ने मुझे किंग खान से मिलने नहीं दिया। मैंने उनको बताया कि मैं शाहरुख के फैमिली मेंबर की तरह हूं।”
जब इस पर भी बात नहीं बनी, तो मैंने शाहरुख के नाम लेटर लिखा कि या तो आज मैं उनसे मिलूंगा या समंदर में फैमिली के साथ कार लेकर कूद जाऊंगा। यही नहीं, इन्होंने एक फोर्स भी बनाई है, जिसमें 400 लोग शामिल हैं। इस ग्रुप को ‘शाहरुख फोर्स’ नाम दिया गया है। ये सभी शाहरुख के फैन हैं। बता दें, विशाहरुख लखनऊ में होम्योपैथी के थोक व्यवसायी हैं और घर पर ही उनका रिटेल स्टोर है। लेकिन उस स्टोर के बाहर पिछले 10 साल से रिबन लगा हुआ है। वह बताते हैं कि यह स्टोर तभी खुलेगा, जब शाहरुख इसका उद्घाटन करेंगे। शाहरुख की फिल्म ‘फैन’ के फेसबुक पेज पर विशाहरुख का वीडियो ‘तू नहीं समझेगा’ भी शेयर किया जा चुका है।
”मेरा लेटर गार्ड ने शाहरुख तक पहुंचाया, जिसके कुछ देर बाद ही किंग खान खुद बाहर आए और फैमिली के साथ मुझे घर के अंदर ले गए। उनसे पहली मुलाकात के बाद ही मैंने अपना नाम विशाहरुख रख लिया।” शाहरुख की खास बात है कि वो छोटी-छोटी बातों में लोगों को सॉरी बोलते हैं। उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव है। सभी धर्मों का समान रूप से आदर करते हैं।