जानिये, किसने ढहाया योगी का गोरखपुर का किला ?

pravin-new

उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के उपचुनाव में सपा को मिली जीत को अब योगी और बीजेपी के लिए गोरखपुर किले में दरार माना जा रहा है । यह सीट करीब 29 साल से यहां के प्रतिष्ठित गोरक्ष मठ यानी गोरखनाथ मंदिर के पास थी और इतने वर्षों के बाद अब जाकर मंदिर से बाहर का कोई शख्स सांसद बना है। योगी के इस मजबूत किले को तोड़ने वाले कौन हैं सपा से सांसद बने प्रवीण कुमार निषाद…

प्रवीण कुमार निषाद गोरखपुर के कैंपियरगंज के रहने वाले हैं। पेशे से इंजीनियर है। वह पिछड़ी निषाद जाति से आते हैं, जिसका परंपरागत पेशा मत्स्यपालन रहा है। समाजवादी पार्टी द्वारा ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए ही निषाद समुदाय से आने वाले प्रवीण को टिकट दिया था. बताया जाता है कि गोरखपुर लोकसभा सीट पर निषादों के करीब 3.5 लाख वोट हैं।

pravin-3-new

प्रवीण द्वारा जमा किए गए हलफनामे के मुताबिक उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. उनके पास कोई भी जमीन नहीं है. वे पहली बार चुनाव लड़े हैं. उनकी पत्नी रितिका साहनी सरकारी नौकरी करती हैं. प्रवीण ने अपनी कुल संपत्ति लगभग 11 लाख रुपये बताई है, जिसमें उनके पास 99,000 रुपये की देनदारी भी है. प्रवीण और रीतिका को एक बेटा और एक बेटी है। साल 2008 में बी.टेक करने के बाद 2009 से 2013 तक उन्होंने राजस्थान के भिवाड़ी में एक प्राइवेट कंपनी में बतौर प्रोडक्शन इंजीनियर नौकरी की थी।

spaa-new

आपको बता दें कि प्रवीण को राजनीति विरासत में मिली है । उनके पिता पूर्वांचल में पिछड़े वर्ग के नेता हैं, जिन्होंने साल 2013 में निषाद पार्टी का गठन किया था। इसके पहले प्रवीण निषाद पार्टी के गोरखपुर लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी रहे थे और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी थे। विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल में कई सीटों पर निषाद पार्टी के प्रत्याशियों को 10 हजार से 30 हजार तक वोट मिले थे। निषाद पार्टी ने इस बार उप-चुनाव से पहले सपा के साथ गठजोड़ किया जिसके बाद सपा ने प्रवीण को अपना प्रत्याशी बनाया।

प्रवीण को गोरखपुर के उपचुनाव में कुल 4,56,513 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार उपेन्द्र शुक्ल को 4,34,625 वोट मिले. साल 2014 के लोकसभा के चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने इस सीट पर लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: