जानिए, सचिन को रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलती है सैलरी

Castrol_Golden_Spanner_Awar

आपको तो पता ही होगा की देश में केवल सरकारी नौकरी वाले लोगों को ही रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है । लेकिन प्राइवेट सेक्टर वालो को ये सुविधा नहीं मिलती। फिर चाहें वो किसी कंपनी में काम करते हों या कोई खिलाड़ी हो। अगर हम कहें कि हम ऐसे एक खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जिसे रिटायरमेंट के बाद भी सैलरी मिलती है वो भी लगातार काम किए बिना। जी हां , हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की रोज़ाना की कमाई की, जिसे जान कर आप हैरान रह जाएंगे.

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फार्मेट से सन्यास ले लिया था. लेकिन फिर भी सचिन तेंदुलकर हर दिन लगभग 1.5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. सचिन तेंदुलकर फिलहाल राज्यसभा सांसद भी हैं. जबकि अक्सर क्रिकेट की दुनिया में रिटायरमेंट के बाद बल्लेबाज और गेंदबाज के पास कमाई करने का मौका बहुत कम ही होता है.

arjun_3-new

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी बाजार के लिए सचिन एक मार्केटिंग फोर्स के तौर पर पहचाने जाते हैं.सन्यास के चार साल बाद भी आज सचिन तेंदुलकर उद्योग जगत की बड़ी कंपनियों (जैसे, कोकाकोला, तोशिबा, अविवा इंडिया,) के विज्ञापन करने के लिए एक बहतरीन नाम के तौर पर जाने जाते हैं. सचिन के साथ ही उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर 17 कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कमाई कर रहे हैं. अर्जुन की कमाई का आंकड़ा 1 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: