जानें,किसने किया हर साल 25000 नए रोजगार देने का वादा और क्या है इसका सिंगापुर कनेक्शन ?
देश की राजधानी दिल्ली में गुरूवार को केजरीवाल सरकार नें अपना बजट पेश किया । जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और खेलकूद से जुड़ी योजनाओं का ऐलान किया । इसके साथ ही बजट के बाद सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए, हर साल युवाओं को 25000 नए रोजगार देने का वादा किया है ।
केजरीवाल ने पिछली सरकार और आप की सरकार का तुलना कर बताया कि कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल में बजट को महज 4,000 करोड़ बढ़ाया, वहीं आप की सरकार ने तीन सालों में बजट में 26,000 करोड़ रुपये की वृद्धि की है।
उन्होंने कहा कि यह ईमानदार सरकार का नतीजा है। बजट में लीकेज नहीं होने दिया गया। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी से सड़क बनाने के इस तरह की योजना तैयार करने को कहा गया जिसमें जनता उसकी निगरानी कर सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी लोगों का स्वास्थ्य बीमा होगा। बीपीएल को यह सुविधा मुफ्त दी जाएगी व अन्य लोगों से पैसा लिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में करीब 3,000 जगहों पर बल्क वाटर मीटर लगाए जाएंगे, ताकि हर कॉलोनी के लोग जान सके कि उनके इलाके में प्रतिदिन जल बोर्ड ने कितना पानी दिया।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी योजना है कि सिंगापुर के साथ मिलकर 70 कौशल विकास केंद्र खोलने की है। इस साल 25 केंद्र खोलने की योजना है। इससे 25 हजार युवकों को हर साल रोजगार मिलेगा।