जानें, कैसे दिवालिया हो जाएगीं मशहूर फैशन ब्रांड कंपनियां ?
देश में बैंकों के घोटालों मे रोज एक कंपनी का नाम जुड़ता जा रहा है । इस फेहरिस्त में अब फैशन की एक मशहूर कंपनी का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। जिसने बैंक से 5,000 करोड़ रुपए का लोन लिया । लोन डिफॉल्ट करने के बाद फैशन ब्रैंड रीड ऐंड टेलर और इसकी पैरंट कंपनी एस. कुमार्स नैशनवाइड ने बैंकक्रप्सी कर कोर्ट का रुख कर लिया है। रीड ऐंड टेलर को कभी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इंडॉर्स किया हुआ था।
एस. कुमार्स नैशनवाइड के प्रमोटर नितिन कासलीवाल को ज्यादातर बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों ने विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। आई.डी.बी.आई. बैंक ने एस. कुमार्स के खिलाफ इन्सॉल्वंसी प्रोसिडिंग्स शुरू की जबकि एडवलाइस ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी रीड ऐंड टेलर (इंडिया) को इन्सॉल्वंसी कोर्ट में घसीट लाई।
NCLT जल्द लेगा फैसला
IDBI और एडेलवाइस ने नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) को इस बारे में जल्द फैसला लेने के लिए कहा है। वहीं इन दोनों कंपनियों ने कोर्ट को अभय मनुधने को आई.आर.पी. नियुक्त करने के लिए कहा है जो दोनों कंपनियों को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया को देखेगा।