जाने कैसे, ‘बागी 2’ ने ‘पद्मावत’ से की बगावत
बॉलीवुड में रानी मुखर्जी की हिचकी के बाद लोगों को बॉलीवुड में एक्शन हीरो की पहचान बना चुके एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. साल 2018 की अब तक की ग्रैंड ऑपनिंग वाली फिल्म ‘पद्मावत’ साबित हुई थी लेकिन ‘बागी 2’ ने ‘पद्मवात’ को भी पीछे छोड़ दिया. टाइगर की इस फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि उनकी यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी बन जाएगी ।
रमेश बाला ने लिखा, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ को भारत में पहले दिन जबरदस्त ऑपनिंग मिली है. यह साल 2018 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ ने पहले दिन जहां 19 करोड़ का कारोबार किया था वहीं इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 20 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, अभी वीकेंड बाकी है और माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर और भी अच्छा कारोबार करने वाली है.
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की माने तो इस फिल्म ने पहले दिन 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है. तरण आदर्श ने खुद भी इस बात को माना की टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है और ‘बागी 2’ 2018 की सबसे बड़ी ऑप्निंग फिल्म बन गई है ।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में टाइगर रणवीर प्रताप सिंह उर्फ रॉनी की भूमिका में हैं और दिशा नेहा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में रॉनी और नेहा एक ही कॉलेज में साथ-साथ पढ़ाई करते हैं. इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. नेहा के पिता को इन दोनों की जोड़ी पसंद नहीं आती है. जिसके बाद दोनों अलग हो जाते हैं लेकिन 4 साल बाद नेहा की मुलाकात फिर से रॉनी से होती है. अब रॉनी आर्मी में एक कमांडो है और नेहा उससे अपनी किडनैप हुई बेटी के लिए मदद मांगती है.
इसमें एक और किरदार है, नेहा के देवर सनी का. प्रतीक बब्बर सनी की भूमिका निभाते नजर आते हैं. पहली कड़ी में रॉनी को सनी पर शक होता है. लेकिन नेहा के पति शेखर का रोल अदा कर रहे दर्शन कुमार रॉनी को बताते हैं कि उनकी कोई बेटी थी ही नहीं. ऐसे में फिल्म की कहानी उलझती चली जाती है. नई-नई बातें सामने आती है, लेकिन इन सबके बीच क्या रॉनी इस मिस्ट्री को सुलझाने में कामयाब हो पाता है या नहीं? इसके लिए आपको खुद सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.