जान से मारने की धमकी , सेथल चौकी में झूठी तहरीर देकर फ़र्ज़ी मुकदमा लिखवाने की कोशिश !
तनवीर अहमद निवासी कस्बा सेथल थाना हाफिजगंज ने एसएसपी के यहाँ प्राथना पत्र देते हुए बताया कि थाना हाफिजगंज निवासी नसीम पुत्र हैदर के ऊपर उधारी के रुपय को लेकर मुकदमा चल रहा जिसको लेकर नसीम रंजीश मानता है और जान से मारने की धमकी देता है !
इसी को लेकर सेथल चौकी में झूठी तहरीर देकर मुझ पर फ़र्ज़ी मुकदमा लिखवाने की कोशिश कर रहा है ! कुछ कथित चौकी के पुलिस कर्मियों की मदद से , तनवीर ने एसएसपी ऑफिस में आकर शिकायत की है !