वेलेंटाइन्स डे पर “प्रिस्टीन फायर कलेक्शन” के साथ करिए इज़हार-ए-मोहब्बत
14 फरवरी यानि वेलेंटाइन्स डे, हर प्यार करने वाले को इस दिन का इंतजार रहता है। क्या आपको भी करना है किसी से अपनी मोहब्बत का इज़हार तो हम आपको बताते हैं कि आप किससे अपने प्यार का इज़हार करें, जिससे आपको बदले में हां जरूर मिलेगी। जी हां, Pristinefire.com ब्रांड नामक एक ऑनलाइन डिजायनर डायमंड ज्वलूरी कंपनी ने “प्रिस्टीन फायर कलेक्शन” के नाम से ‘दिल'(हर्ट) शेप की ज्वलूरी का एक पूरा कलेक्शन वेलेंटाइन्स डे पर लॉंच किया है ।
प्रिस्टीन फायर कलेक्शन” के ‘दिल’ वाले वेलेंटाइन कलेक्शन में हर एक ज्वलूरी को बेहद ही सावधानी से प्यार और रोमांस का जश्न मनाने के लिए तैयार किया गया है। इस वेलेंटाइन कलेक्शन में व्हाइट, येलो कलर में पेंडेंट,रिंग्स और इयररिंग्स के रूप में प्यार को एक खूबसूरत शक्ल दी गई है, और इसके साथ ही प्यार से हर्ट शेप के 18kt सोने में जड़े, SGL सर्टिफाइड तराशे गए नेचुरल डायमंड । एम्बेडेड डायमंड के साथ गोल्ड रोज़ ज्वलूरी भी मौजूद है ।
Pristinefire.com ब्रांड एक ऑनलाइन डिजायनर डायमंड ज्वलूरी कंपनी है । जो पिछले छह दशकों से अपने बेहद लंबे अनुभव के साथ ज्वलूरी इंडस्ट्री में सुविधाजनक और परेशानी से मुक्त डिजायनर डायमंड ज्वलूरी लोगों तक पहुंचा रही है ।
बता दें कि कंपनी ने रिंग्स पर 15 अक्षरों में प्यार के संदेशों के जरिए रोमांस को बेहद ही उम्दा कारीगरी के साथ उकेरा है । जैसे कि- “क्या आप मुझसे शादी करोगी”, “मैं तुमसे प्यार करता “, “मेरे वेलेंटाइन” । आपको अपने चाहनेवालों के नाम के पहले अक्षर की भी ज्वलूरी यहां मिल सकती है।
कंपनी ने मिडिल क्लास कस्टमर को ध्यान मे रखते हुए कलेक्शन की काफी किफ़ायती कीमत रखी है। इस ज्वलूरी की खासियत ये है कि इसे आप रेगुलर लाइफ में भी पहन सकते हैं। यहां ज्वलूरी बेहद आकर्षक और कई सारी वैरायटी में मिल जाएगी । इसलिए साल के सबसे रोमांटिक दिन वेलेंटाइन्स डे पर “प्रिस्टीन फायर कलेक्शन” के (हर्ट) शेप ज्वलूरी से बेहतर कोई तोहफा नहीं हो सकता ।