जनता कर्फ़्यू के दोरान इज़्ज़तनगर एस.एच.ओ ने खुद रोड पर मोर्चा सम्भाला !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ़्यू की अपील की 22 मार्च को पूरे हिंदुस्तान में जनता कर्फ़्यू रहेगा । जिसमें जनता सुबहा 7 बजे से लेकर रात्रि 9 तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगी ।
जिस व्यक्ति को बहुत ही ज़रूरी काम हो केवल वही अपने घर से बहार निकलेगा ।भारत में 22मार्च को रेलवे ने अपनी सरी ट्रेन रद्द कर दी। बरेली शहर में जनता कर्फ़्यू का पुरा असर दिखा । सारी मार्केट बंद रही, पेट्रोल पम्प वा हाईवे पर सन्नाटा पसरा रहा । बरेली के लोगों ने बड़ी समझदारी से काम लिया । इज़्ज़तनगर एस.एच.ओ ने खुद रोड पर मोर्चा सम्भाला।
बरेली से दानिश खान