बरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान संवाद का आईबीआरआई आडिटोरियम में सीधा प्रसारण
किसानों की आय को दुगना करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के किसानों से लाइव कार्यक्रम के जरिये संवाद किया । इसी क्रम में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का बरेली के आईबीआरआई आडिटोरियम में सीधा प्रसारण किसानो के दिखाया गया । प्रधानमंत्री संवाद को सुनने के लिये जिले भर के किसान आईबीआरआई संस्थान पहुँचे ।
प्रधानमंत्री ने किसानों से बात करते हुए कहा-देश मे सरकार 22 हजार ग्रामीण हॉट को विकसित कर रही है । किसानों ने टपक सिंचाई पद्द्ति को अपनाकर सिचाई की लागत को कम किया है किसानों को प्राक्रतिक आपदाओं में होने वालेेे नुकसान को किसान फसल बीमा योजना का लाभ दिया है। सरकार पशुपालन को बढ़ावा दे रही है देश में मुर्गीपालन की बजह से अंडे के उत्पादन से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है । किसान उत्पादक कंपनी को 2018 के बजट में इनकम टैक्स में छूट प्रदान की है ।
वही प्रधानमंत्री ने कहा कृषि क्षेत्र इन्सुरेंस सेक्टर की हालत खराब थी फसल बीमा योजना के बाद इसका दायरा बढ़ा है । कृषि के लिये धरती माता बीमार नही होना चाहिये इसके लिए किसानों को स्वायल कार्ड दिया जा रहा है और किसान फसल उत्पादन बढ़ा है । किसानो ने देश को आगे बढाया है देश मे 22 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर जैविक खेती होती है ।
किसान खेती के अलावा अन्य साधनों को अपनाकर आय को दुगना कर रहे है । गन्ने की खेती माइक्रो इरीगेशन से हो सकती जिससे पानी की बचत की जा सके । वही किसानो ने प्रधानमंत्री के संवाद को सुना और खेती के साथ साथ आय को बढ़ाने का मंत्र भी जाना |