IT ने अमेरिकी कंपनी कॉग्निजेंट के बैंक खाते किए सीज़, 2500 करोड़ का टैक्स था बकाया

cognizant-(1)-JOY

देश में बैंक घोटालों और टैक्स चोरी के मामलों में इजाफे को देखते हुए, सरकार ने देश की कंपनियों के अलावा विदेशी कंपिनयों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। आयकर विभाग(Income Tax ) ने अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सोल्यूशन्स (CTS) के कई बैंक अकाउंट को सीज कर दिया है। कंपनी पर लाभांश वितरण कर (DDT) नहीं चुकाने का आरोप है। इस मामले की पुष्टी आयकर विभाग के उच्च पदाधिकारी ने की है।

 

IT-NEW

क्या है पूरा मामला
आयकर विभाग ने जनवरी में कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कॉरपोरेशन और समूह की मॉरिशस इकाई को नोटिस भेजा था। विभाग का कहना था कि कॉग्निजेंट ने सही टैक्स का भुगतान किए बिना अपनी भारतीय कंपनी से मुनाफे को ट्रांसफर किया। इस रकम का ट्रांसफर 2013 में अधिक कीमत पर भारतीय सहायक इकाई द्वारा शेयरों के पुनर्खरीद के जरिए किया गया। विभाग का कहना है कि अमेरिकी कंपनी ने 2016 में भी एक व्यवस्था के जरिए रकम को ट्रांसफर किया।

 

IT-2-NEW

 

 

6000 कर्मचारियों पर लटकी तलवार
कॉग्निजेंट से करीब 6000 भारतीय कर्मचारियों को निकाले जाने की संभावना है ये बात दुनियाभर में आग की तरह फैल चुकी है। कहा जा रहा है वर्तमान मूल्यांकन प्रक्रिया में लगभग 6000 भारतीय कर्मचारियों को निकाला जा सकता है। इसके अलावा अधिक से अधिक अमेरिकी पेशेवरों को नौकरी दी जाएगी।

TH01BUCOGNIZANT-NEW

 

चेन्नई के आईटी प्रोफेशनल्स ने इससे निपटने के लिए कानूनी विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं और राज्य श्रम विभाग के साथ सुलह प्रक्रिया की तैयारी में जुट गए हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार अप्रेजल चक्र के दौरान कॉग्निजेंट कर्मचारियों की इच्छा के बिना उन्हें नौकरी से निकाल सकती है। इसके लिए फोरम फॉर आईटी एमप्लाईज ने सहायक श्रम आयुक्त और राज्य श्रम आयुक्त को निवेदन भेज दिया है। उन्होंने कॉग्निजेंट द्वारा कर्मचारियों के निकाले जाने को अवैध निष्कासन बताया है।

क्यों उठाया कदम
आयकर विभाग नियमों के अनुसार हर उस कंपनी को डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स सरकार को देना होता है, अगर उसने पूंजी में कमी करने से किसी प्रकार का लाभ कमाया है। कॉग्निजेंट को 2016-17 में 2500 करोड़ रुपए का ऐसे टैक्स भरना था, जो उसने अभी तक जमा नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: