जनता के दुख दर्द में साथ रहना ही मेरा कर्तव्य- शहजिल इस्लाम
धौरा टांडा/ भोजीपुरा( बरेली) भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व मंत्री वरिष्ठ सपा नेता श्री शहजिल इस्लाम अंसारी आज घोषित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र के भोजीपुरा, कस्बा धौरा टांडा में पहुंचे स्वागत समारोह से गदगद श्री इस्लाम ने कहा कि जनता के हर दुख दर्द में हमेशा साथ रहना मेरा कर्तव्य है
और उसी राह पर चलते भी हैं लोगों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है और माननीय अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं आप भी सपा को वोट देकर उस में अपना योगदान दें उन्होंने धौंरा कस्बे में “ज़ायका चिकन कॉर्नर” का उद्घाटन किया तो वही अपने पुराने कार्यकर्ता बब्बू सलमानी के कल पिता के इंतकाल पर उनके घर शोक जताने भी पहुंचे इसके अलावा कस्बे में अन्य स्थानों भोजीपुरा में भी उन्होंने कई जगह शिरकत की हर जगह उन्होंने सपा को वोट देकर जिताने की अपील की इस अवसर पर उनके साथ भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जावेद वारसी, प्रधान दोहना पीतम राय फैयाज खां, प्रधान घंगोरा पिपरिया आबिद हुसैन ,इस्लाम वारसी ,मोहम्मद रिहान ,भूरा अंसारी, मुख्त्यार अहमद उर्फ गुड्डू , मोहम्मद साहिल सिद्दीकी, मक़सूद अहमद,अब्दुल मालिक ,नवीन गुप्ता , सपा नेता चंदू यादव, फैसल मलिक ,अमन कुमार, शान नवाब ,हाजी मोहम्मद अहमद उर्फ चुन्ना , हाजी तुफैल अहमद, वीरेंद्र कुमार ,अंसार गनी, इकरार अहमद, चांद सिद्दीकी ,मोहम्मद ताज कुर्रेशी, मुजीब अख्तर, इंतज़ार अंसारी,मोहम्मद रेहान आदि लोग उपस्थित रहे
बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट