ISSF WORLD CUP : भारत का 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट मे उम्दा प्रदर्शन, मनु भाकर ने जीता स्वर्ण पदक
मैक्सिको के गुवादालाजारा में ISSF WORLD CUP इवेंट में भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए । ISSF WORLD CUP इवेंट में भारत ने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया । भारत की मनु भाकर ने शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाते हुए , पदक भारत की झोली में डाल दिया।16 साल की मनु ने रविवार रात हुए फाइनल में 237.5 प्वाइंट का स्कोर किया ।
मैक्सिको की अलेजांड्रा जावला वाजक्यूज ने रजत जीता जबकि कांस्य पदक फ्रांस की केलीन गोबरविले के हिस्से में आया। इससे पहले, भारत के शाहजर रिजवी ने भी चैंपियनशिप की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। रिजवी ने शनिवार की शाम टूर्नामेंट के पहले दिन फाइनल मुकाबले में 242.3 कर रिकॉर्ड स्कोर बनाया। रिजवी ने ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिस्टियन रीत्ज को मात दी थी। रीत्ज को 239.7 के स्कोर के साथ रजत से ही संतोष करना पड़ा था।
भारत के ही जीतू राय ने 219 के स्कोर के साथ इस मुकाबले का कांस्य पदक जीता था। इस इवेंट के फाइनल में प्रवेश करने वाले तीसरे भारतीय शूटर ओम प्रकाश मिथारवल 198.4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रहे थे ।