बरेली पहुँचे इस्लामी स्कॉलर पीर साकिब शामी
बरेली पहुँचे इस्लामी स्कॉलर पीर साकिब शामी, हुज़ूर ताजुशशरिया की ताज़ियत के लिये, मग़रिब के वक़्त लंदन से आये मोहम्मद साकिब बिन इक़वाल शमी दरगाह आला हज़रत पहुँचे, उन्होंने पहुँचते ही क़ादरी हाऊस में मग़रिब की नमाज़ अदा की, नबीरा ए आला हजरत मौलाना तस्लीम रज़ा खाँ नूरी से मुलाक़ात की।
फिर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खाँ सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मौलाना अहसन रज़ा खाँ क़ादरी से मुलाक़ात की, शहर क़ाज़ी मौलाना असजद रज़ा खाँ क़ादरी से मुलाक़ात की और हुज़ूर ताजुशशरिया की कमी को पूरा करना मुश्किल हैं उन्होंने अपने ग़म का इज़हार ज़ाहिर किया। दरगाह आला हज़रत पर हाज़री देने के साथ दरगाह ताजुशशरिया पर भी हाज़री की और गुलपोशी की। पीर साकिब शामी से मुलाक़ात करने वालो में बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी, मो. तनईम रज़ा खाँ, हाजी साकिब रज़ा खाँ, फ़रमान रज़ा, मौलाना उवैस रज़ा आदि रहे।