इस्लामिया इंटर कॉलेज की दो सगी बहने बनी कॉलेज टॉपर !
हाइस्कूल और इंटर के रिजल्ट के बाद छात्र और छात्राओ में खुशी की लहर एक दूसरे को मिठाई खिला कर किया ! खुशी का इजहार हाइस्कूल में 83.52 बच्चे पास इंटर में 79.99 परसेंट बच्चे पास।
इस्लामिया इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपना परीक्षाफल देखने के बाद मनाया जशन …. दो सगी बहनों ने किया कॉलेज टॉप…छात्राओं ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी अध्यापिका और अपने माँ बाप को दिया…इंटर की छात्रा नगमी सहरा ने 78% अंक पा कर किया कॉलेज टॉपर वही उनकी छोटी बहन हसमी सहरा ने दसवी कक्षा में 85% अंक पाकर रही कॉलेज टॉपर !