उर्स ए ताजुश्शरिया में जगमगायेगा इस्लामिया कालेज का मैदान। लगभग4-5 किलोमीटर तक चमकेगी लाइट।
बरेली में दो रोजा उर्स ए ताजुश्शरिया 9 जुलाई से, पोस्टर जारी,8-10लाख जायरीन आने उम्मीद
बरेली शरीफ में हुजूर ताजुश् शरिया मुफ्ती अख्तर रजा खान उर्फ अजहरी मियां का दो रोजा उर्स इस महीने की 9 जुलाई से बरेली के इस्लामियां इंटर कॉलेज में होने जा रहा है। इसकी तैयारियां बरेली शरीफ में जोर शोर से चल रही है।
आयोजन के सिलसिले में बरेली के अजहरी गेस्ट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें जानकारी देते हुए जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया कि 7 जुलाई से लगभग 33 मुल्कों से जायरीन का बरेली पहुंचना शुरू हो जाएगा। करीब दस लाख जायरीन बरेली पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए शहर के तमाम गेस्ट हाउस और होटलों की बुकिंग हो चुकी है।
9 तारीख बरोज मंगल बाद नमाज ए फजर कुरानख्वानी मनकबत दरगाह ताजुशरिया पर होगी। बाद नमाज जोहर परचम कुशाई शाहाबाद स्थित मिलन गेस्ट हाउस के पास से सैयद कैफ़ी के निवास से निकाला जाएगा जो कुतुबखाना से बिहारीपुर ढाल होते हुए दरगाह ताजुशरिया पर हुजूर असद रजा खान के हाथों पेश होगा। इसके अलावा आजमनगर और सैलानी से भी निकाला जाएगा। रात को बाद नमाज ईशा इस्लामिया ग्राउंड में देर रात तक उलमा ए इकराम की तकरीर होगी और उसके बाद कुुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।
10 जुलाई बरोज बुधवार नमाज ए फजर कुरान ख्वानी दरगाह ताजुशरिया पर होगी । बाद नमाजे जोहर इस्लामिया ग्राउंड में नात व तकरीर होंगी और बाद नमाज असर हुजूर ताजुशरिया कुल की रस्म उलमा ए किराम की मौजूदगी में अदा की जाएगी और जा नशीने ताजुशरिया व काजी उल कुजात उल हिंद मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खान की दुआ पर दो रोजा उर्स का समापन होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर समरान खान, मोईन खान, डॉक्टर मेहंदी हसन, शमीम खां सुल्तानी, शमीम अहमद, दानिश रजा, वसीम हुसैन, शाहिद उद्दीन, मोहम्मद रजा, दन्नी अन्सारी, रेहान रजा, मौलाना निजाम आदि मौजूद रहे।
उज्जवल झा