इस तरह की पिच पर टेस्ट क्रिकेट खेलना अन्यायपूर्ण है : सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने वांडरर्स की पिच को बल्लेबाजों के लिहाज से अन्यायपूर्ण माना है,भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वांडरर्स के विकेट ने जिस तरह का व्यवहार किया, उससे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली खासे नाराज हैं. उन्होंने इस पिच को बल्लेबाजों के लिहाज से अन्यायपूर्ण करार देते हुए क्रिकेट की शीर्ष संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिये कहा. गौरतलब है कि सौरव गांगुली के अलावा मौजूदा टीम इंडिया के सदस्य चेतेश्वर पुजारा ने भी जोहानिसबर्ग के विकेट को खेलने के लिए लिहाज से बेहद मुश्किल माना था. उन्होंने कहा था कि इस विकेट पर रन बनाना बेहद मुश्किल है.वांडरर्स के विकेट के बारे में सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, ‘इस तरह की पिच पर टेस्ट क्रिकेट खेलना अन्यायपूर्ण है. मैंने 2003 में न्यूजीलैंड में ऐसी पिचें देखी थी. बल्लेबाजों के पास बहुत कम मौका होता है.आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए.’विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 187 रन पर आउट हो गई थी.भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. पुजारा ने मैच में 50 रन की पारी खेली थी जबकि निचले क्रम के भुवनेश्वर कुमार ने 30 रन का योगदान देते हुए टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया था. मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका टीम ने भी अपना एक विकेट गंवा दिया था. इस तरह मैच के पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे.