इस तरह के लोगों से हमेशा दूर रहें
किसी भी रिलेशनशिप में टर्म्स और कंडीशन नहीं होनी चाहिए. कोई भी रिलेशनशिप प्यार और विश्वास से ही चलता है. यहां पर किसी का किसी से कोई कंपीटिशन नहीं है. इसलिए रिश्ते में रूल्स न बनायें. यदि आपको कोई सलाह दे कि आप अपने पार्टनर से रूल्स फॉलो करवाएं तो बिना सोचे समझे इसे अनदेखा कर दें.रिश्ता मजबूत बनाये रखने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता. वह एक दूसरे के प्रति विश्वास बनाये रखने की हर संभव कोशिश करता है. लेकिन रिश्तों में समस्या आने पर वह आस-पास के लोगों की मदद या सलाह लेने लग जाता है. कई बार तो लोग सही सलाह देते हैं पर कुछ लोगों की ग़लत सलाह से समस्या सुलझने की बजाय और उलझ जाती है. यह कहना ग़लत है कि लोग आपको जान बूझकर ग़लत सलाह देते हैं. दरअसल, वह आपको सलाह अपने एक्सपीरियंस और अनुभव के अनुसार देते हैं. इसलिए उनकी सारी एडवाइस आंख बंद कर के नहीं मान लेनी चाहिए. ऐसे में ज़रुरत है आप पहचानें कि कौन सी सलाह आपके लिए सही है और कौन सी ग़लत.कुछ लोगों का मानना है कि जितनी लेट से प्रपोजल एक्सेप्ट किया जाए इम्प्रेशन उतना अच्छा पड़ता है. ऐसा करने से आपकी अहमियत खत्म नहीं होती. लेकिन यह बात ठीक नहीं है. यदि प्रपोज़ करने वाले व्यक्ति को आप भी पसंद करते हैं तो उसे फ़ौरन बता दें. इसे ज्यादा लंबे समय तक नहीं खींचना चाहिए. आपको कोई ऐसी सलाह देता है तो उससे दूर रहें