इस एक्ट्रेस की मां को नाबालिग बेटी का रोमांस पसंद नहीं
जन्नत जुबैर रहमानी या बिभु अग्रवाल जन्नत एक टीवी की एक बाल कलाकार है। इनका जन्म 2002 में हुआ था। इन्होने कुछ टीवी कार्यक्रमों में काम किया है।फुलवा,काशी – अब ना रहे तेरा कागज़ कोरा,हार जीत,मट्टी की बन्नु,एक थी नायका,भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप। इन दिनों सीरियल ‘तू आशिकी’ में नजर आ रही हैं।
16 साल की जन्नत इस शो में पंक्ति का किरदार निभा रही हैं। इन दिनों सीरियल में पंक्ति और अहान की लव स्टोरी दिखाई जा रही है, जिसके लिए दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी फिल्माया जाना था। लेकिन जन्नत की मम्मी को जैसे ही इस बात का पता चला वो गुस्से में आग बबूला हो गई हैं। जन्नत की मां सीरियल में इस तरह के सीन में थोड़ी सीमाएं चाहती हैं। दरअसल जन्नत सिर्फ 16 साल की हैं और उनकी मां अपनी बेटी को ऑनस्क्रीन ज्यादा इंटीमेट सीन नहीं करने देना चाहतीं। इस बात को लेकर उन्होंने प्रोड्यूसर्स के सामने अपनी बात रखी। लेकिन जब प्रोड्यूसर ने जन्नत की मां की बात नहीं मानी तो उनके बीच की बातचीत बहस में बदल गई।बता दें कि सीरियल ‘तू आशिकी’ में पंक्ति और अहान की लव स्टोरी को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस यंग कपल ने बहुत कम समय में पॉपुलैरिटी बटोर ली है.