इरफान पुत्र कल्लू खां निवासी मोहल्ला जोगी नवादा ने एसएसपी से की शिकायत !
प्रार्थी की पुत्री यासमीन जिसकी उम्र 18 वर्ष है यासमीन कारचोबी का काम का कार्य घर में करती है !
तथा आमिर पुत्र फुल भाई निवासी बुखार पुरा थाना बारादरी ज़िला बरेली ने लड़की के घर में कारचौबी के पीस लगाने के लिए लड़की के घर आया और बोला तुम्हें अच्छे रेट दूंगा और उसने लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी इसके बाद उसे संबंध बनाने लगा हम लोग चाहते हैं जल्द से जल्द अभियुक्त सलाखों के पीछे होना चाहिए !