इरफान खान को हुई खतरनाक बीमारी, ब्रेन कैंसर की फैली अफवाह या सच्चाई ?
फिल्म ‘पीकू’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान ने बीते सोमवार को ट्विटर पर अपनी एक गंभीर बीमारी की चपेट में आने की खबर दी थी। 51 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि वह एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। इरफान ने लिखा था कि हफ्तेभर में उनके पास इस बीमारी के संबंध में जांच रिपोर्ट आ जाएगी और उसके बाद ही वह जानकारी साझा करेंगे। इस खबर के फैलने के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना शुरू कर दी थी।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि इरफान खान को ब्रेन कैंसर हुआ है और वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। इस खबर को फैलने में जरा भी वक्त नहीं लगा और फैंस इरफान की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगने लगे।
इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो हम नहीं जानते हैं लेकिन कई ऐसी खबरें आई हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि उन्हें ब्रेन कैंसर हो गया है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में इरफ़ान खान को दौरे पड़े थे जिसके बाद उन्हें बोलने में भी दिक्कत हो रही थी और इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें ब्रेन कैंसर हो सकता है ।
अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसा कहा जाता है कि ब्रेन कैंसर एक बेहद ही खतरनाक बीमारी है। इस बीमारी में किसी की जान भी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक़ इरफ़ान खान को कीमो थैरिपी दी जाएगी फिलहाल उनकी बायोप्सी की रिपोर्ट नहीं आई है । इस रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
जबकि इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने इन खबरों को फेक करार दिया है।