IRCTC का नया ऑफर, ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ पाएं ओला कैब राइड
अगर आप भी रेल से सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है । जी हां, अक्सर आपने घर से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से घर तक पहुंचने के लिए कई परेशानियो का सामना किया होगा । लेकिन अब आपको इससे छुटकारा मिलने वाला है।अब आपको इस काम के लिए ऑटो या रिक्शे वाले से झिकझिक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि IRCTC ने रेल यात्रियों को सुरक्षित उनके गंत्वय तक पहुंताने का बीड़ा उठा लिया है। IRCTC ने यात्रियों को घर से उठाने और पहुंचाने के लिए कैब कंपनी ओला के साथ साझेदारी कर ली है। दोनों के बीच फिलहाल 6 महीने के लिए साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के बाद अब रेल यात्री IRCTC रेल कनेक्ट एप या वेबसाइट से अपनी कैब बुक कर सकते हैं। रेल यात्री स्टेशन पर पहुंचने पर या फिर यात्रा के 7 दिन पहले भी एडवांस में अपनी कैब बुक कर सकते हैं। IRCTC की एप और वेबसाइट के अलावा यात्री ओला की एप्लिकेशन औऱ IRCTC आउटलेट से भी अपनी कैब बुक कर सकते हैं।
दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपनी सर्विस में सुधार करने और उपभोक्ताओं की परेशानी की वजह से इस स्कीम को लॉंच किया है । उपभोक्ता को IRCTC ने कहा कि इस सुविधा के तहत ओला की सभी सेवाएं जैसे ओला माइक्रो, ओला मिनी, ओला ऑटो और ओला शेयर आदि उपलब्ध होंगी.
IRCTC पर ऐसे करें कैब बुक
IRCTC की वेबसाइट या फिर एप के जरिए ओला कैब बुक करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले अपने नाम और अन्य जानकारी के साथ लॉग-इन करना होगा.
इसके बाद सर्विसेज़ बटन पर क्लिक करें और फिर ‘बुक ए कैब’ विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी.
IRCTC के मुताबिक, अब वेबसाइट पर यात्रियों को रेल टिकट, कैब सर्विस, टूर पैकेज और खाने के अलावा कई सुविधाएं मिलेंगी, जिसकी वजह से वह IRCTC की वेबसाइट और ऐप का भरपूर इस्तेमाल कर पाएंगे.