IPL2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स में गौतम गंभीर के लौटने की वजह जानकार हो जाएगें हैरान

Gautam-Gambhir-777x437-NEW

IPL शुरू होने से पहले कई तरह के फेर बदल किए जा रहे हैं और इसी दौरान गौतम गंभीर का दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी करने का अहम कारण भी सामने अाया है। बता दें की ‘गौतम गंभीर IPL में अपनी कप्तानी में KKR को दो बार -2012 और 2014 में खिताब जिताकर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखा चुके हैं। ओपनर गौतम गंभीर (कप्तान), लेग स्पिनर अमित मिश्रा और भारत को हाल ही में अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट विश्व कप जितवाने वाले मनजोत कालरा इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11 वें सीजन में नुमाइंदगी करेंगे।

गौतम ने कहा, ‘मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं और खुद पर गर्व महसूस करता हूं कि मुझसे बचपन में ही क्रिकेट की तालीम लेने वाले मेरे दो शागिर्द इस बार 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे। गंभीर ने KKR के लिए बतौर कप्तान और ओपनर तथा बतौर लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए IPL के इतिहास के दूसरे और भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज के रूप में अपनी छाप छोड़ी। मनजोत कालरा ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिला चैंपियन बना अपनी चमक दिखाई। अपने अनुभव के साथ आईपीएल 11 में गंभीर और अमित मिश्रा दमदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकते हैं। मेरा मानना है जब तक गंभीर और अमित मिश्रा खेल रहे हैं तब ये दोनों टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।’

KKR टीम की तरफ से गंभीर ने काफी पैसे कमाए है, लेकिन वह चाहते हैं उनकी विदाई भी उसी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ उसी शानदार ढंग से हो जिसके साथ उन्होंने IPL में आगाज भी किया था। दिल्ली के 2018 में आईपीएल में सफर और उसकी खिताब जीतने की हसरत को हकीकत में तब्दील कराने गंभीर और लेग स्पिनर अमित मिश्रा का IPL के लंबे अनुभव का रोल खासा अहम रहने वाला है। पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका नवोदित मनजोत कालरा के लिए खुद की फ्रेंचाइजी टीम और आगे भारत के लिए दावेदारी पेश करने का मौका होगा।’

दिल्ली डेयरडेविल्स 2018 में अपने अभियान की शुरुआत नए कार्यक्रम के मुताबिक 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसी के घर मोहाली में करेगी। पहले दिल्ली को अपना पहला मैच अपने घर में फिरोजशाह कोटला मैदान पर पंजाब के खिलाफ खेलना था।

गंभीर आईपीएल में शुरू के तीन संस्करणों में दिल्ली के लिए खेले और इसके बाद 2011 में KKR से जुड़ने के बाद 2017 तक उसके साथ रहे। गंभीर ने बल्ले से अनुकरणीय खेल दिखा कर KKR को दो बार चैंपियन बनाया। गंभीर आज भी दिल से दिल्ली क्रिकेट से जुड़े हैं क्योंकि उन्होंने क्रिकेट यहीं सीखी और यही उसे तराशा। अब वह दिल्ली का यह कर्ज उतारना चाहते हैं। गंभीर पैसे के लिए नहीं बल्कि दिल्ली डेयरडेविल्स की IPL खिताब जितवाने की हसरत को पूरा कराने के लिए टीम वापस लौटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: