आईपीएल 2018 – इस बार गेल-युवी का नहीं होगा धमाल

20Yuvraj-Singh-1-new

7 अप्रैल 2018 से शुरू होने वाले IPL 2018 के टूर्नामेंट में इस बार किंग्स इलेवन पंजाब को पंसद करने वाले लोगों को उदासी हाथ लग सकती है। क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब के दो धुरधंर बल्लेबाज युवी और गेल के टीम की तरफ से अब खेलने पर सवाल उठने लगे हैं ।

दरअसल IPL 2018 टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कुछ टीमें अपने खिलाड़ियों का यो-यो टैस्ट करवाना चाहती हैं। इस टैस्ट में पास होने पर ही खिलाड़ी को टीम की अंतिम 11 में जगह मिल पाएगी । मुंबई, बैंगलोर, पंजाब और राजस्थान की टीम खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट लेंगी । जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें खिलाड़ियों का परंपरागत फिटनेस टेस्ट हीं लेंगी।

आपको बता दें कि अगर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी यो-यो टेस्ट पास करने वाले खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह देगी तो उसके दो स्टार खिलाड़ियों की मुश्किल बढ़ने वाली है. सिक्सर किंग युवराज सिंह और आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का प्लेइंग इलेवन में आना मुश्किल हो सकता है।

जहां युवराज सिंह अपनी खराब फिटनेस की वजह से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन युवराज सिंह ने NCA में यो-यो टेस्ट पास किया था. उम्मीद है कि वो किंग्स इलेवन पंजाब के यो-यो टेस्ट में भी पास हो जाएं, तो वहीं क्रिस गेल विकेट के बीच पूरी रफ्तार से दौड़ नही पाते, साथ ही उन्हें बाउंड्री पर फील्डिंग करने में भी दिक्कत आती है। ऐसे में दोनों स्टार खिलाड़ियो के मैदान पर उतरने पर सस्पेंस बना हुआ है ।

वैसे टीम मैनेजमेंट चाहे तो वो युवराज सिंह और क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में उतार ही सकते हैं क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों का अगर बल्ला चल गया तो इनकी दूसरी कमजोरियां ढक जाएंगी और पंजाब की टीम को जीत से कम कुछ नहीं मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: